कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया ,पति कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नगर के सरकारी अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया है। घटना थाना कंपिल क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर क्षितमा की बताई जा रही है।यहां के निवासी अमर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विद्याराम का विवाह थाना शमशाबाद के गांव सुल्तानगंज खरैटा नवीश चंद्र की पुत्री सुमन के साथ हुआ था । साथ आए परिजनों ने बताया कि विद्या राम के दो पुत्रियां बाद दो पुत्र हैं सबसे छोटे पुत्र का जन्म अभी 10 दिन पूर्व सुमन के मायके में हुआ था। काफी दिन से पीड़ित की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। वह नाराज होकर मायके चली गई थी 2 दिन पूर्व बच्चे के नामकरण संस्कार के बाद आज गांव में ही अपनी बहन कीर्ति पत्नी श्याम बाबू के यहां उसकी पुत्री के नामकरण संस्कार मे आई ।जहां विद्या राम ने अपनी पत्नी सुमन को समझाने का काफी प्रयास किया कि वह नाराजगी को छोड़ उसके साथ घर पर रहे। लेकिन सुमन ने साथ रहने से इंकार कर दिया और अपने मायके चली गई।
जिससे क्षुब्ध होकर विद्या राम ने आज घर में रखे कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे लेकर नगर के सरकारी अस्पताल कायमगंज पहुंचे । हालत गंभीर होने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक विपिन कुमार ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही विद्या राम की हालत नाजुक बनी हुई थी।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट