फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ब्रह्मदत्त स्टेडियम से ‘जिंदगी के लिए भोजन की जरुरत है तंबाकू की नहीं’ थीम पर बुधवार को एक जन जागरूकता रैली निकली गई। इस रैली को जिलाधिकारी संजय सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि तंबाकू का सेवन हर रूप में हानिकारक है। इससे कैंसर ही नहीं टीबी भी हो जाती हैl हमें इसके प्रयोग को रोकने के लिए जागरूक होना होगाl मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि सिगरेट और तंबाकू की लत या आदत बचपन या युवावस्था से लग जाती है। यही हमारी उत्पादकता को कम कर सकती है। स्कूल व कालेज के आसपास तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से रोक लगानी चाहिए। इससे हम देश को स्वास्थ्य और आर्थिक सूचकांक की दृष्टि से हानि होने से बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनके फेफड़े समय से पहले ही खराब होने लगते हैं और जब उनकी जांच की जाती है तो क्षय रोग निकल आता हैl अगर सावधानी न बरती जाए तो यह रोग इतना संक्रामक है जो एक से दूसरे में फैल जाता है l
सीएमओ ने कहा कि आज पुरुष ही नहीं महिलाएं और कम उम्र के बच्चे भी बीड़ी, सिगरेट मसाला के लती होते जा रहे हैं, बच्चे तो अपने माता पिता और समाज की नज़रों से बच कर गली मोहल्ले और गली के कोने में छिपकर तंबाकू का सेवन कर रहे हैं l उनको यह सब अभी सही लग रहा होगा लेकिन इसका सेवन आने वाले समय में क्षय रोग या कैंसर को जन्म देगा l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि आज का युवा वर्ग यह नहीं समझना चाहता कि तंबाकू का सेवन उसके लिए कितना खतरनाक है यह उसके जीवन को ही नहीं अपितु परिवार और समाज को भी बर्बाद कर रहा है l
जिला क्षय अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि तंबाकू और टीबी का बहुत गहरा संबंध है l तंबाकू, गुटखा, शराब, बीडी, सिगरेट आदि का सेवन करने वाले लोगों की जांच करने पर 5 से 10 प्रतिशत लोगों में टीबी निकल आती है l
डीटीओ ने बताया कि इस समय जिले में 2481 मरीज़ टीबी से ग्रसित हैं जिनका इलाज चल रहा है l
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि तंबाकू का सेवन एक मीठा जहर है यह हमारे शरीर को अंदर से धीरे धीरे खोखला कर रह है l हम अगर स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो इसको छोड़ना होगा l
इस दौरान एडीएम सुभाष प्रजापति, डीएमओ डॉ आर सी माथुर,डीआईओ डॉ प्रभात वर्मा, डॉ दीपक कटारिया, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, तंबाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ से स्मिता,कैंप एडजुटेंट कैप्टन बलविंदर सिंह ,सूबेदार भीम सिंह ,हवलदार बी बी राना 12 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, संत निरंकारी मण्डल, सेवादल सहित अन्य लोगों ने भाग लिया .