फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण के अवसर पर गोष्ठी,जागरूकता कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में किया गया | कार्यक्रम में मिशन लाइव के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए गए |
कार्यक्रम में पर्यावरण,नमामि गंगे,वन विभाग के अतिथि गण उपस्थित रहे | प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग श्री राम सुरेश यादव जी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी है |यदि हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे तभी हम सही ढंग से अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं |उप प्रभागीय निदेशक श्री ओम प्रकाश जी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को इस धरती पर जन्म लिया है अतः प्रत्येक मनुष्य को पर्यावरण से जुड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए |जल, जंगल,जमीन सभी का ध्यान रखना चाहिए।
काशीराम महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शालिनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हमें पर्यावरण से जुड़ी बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हम मनुष्य कहीं ना कहीं पर्यावरण को सुरक्षित करना भूल गए हैं अतः सभी को चाहिए कि पर्यावरण का ध्यान रखें एवं सुरक्षित करें | जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि मिशन लाइव कार्यक्रम के अंतर्गत हमें अपने दैनिक जीवन में बहुत सी कार्यों को अपने पर्यावरण को सुरक्षित हुए करना चाहिए |
हमें इस तरह से जीवन व्यतीत करना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे |कार्यक्रम में युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पेंटिंग बनाई एवं सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया | साथ ही सभी लोगों ने वृक्षारोपण पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई | प्रशिक्षक रोहित दीक्षित ने सफल संचालन किया |इस अवसर पर रेंजर एस के श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, गंगादूत एवं विभिन्न लोगों ने प्रतिभाग किया |