भारत विकास परिषद महीयसी महादेवी शाखा एवम् पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने विश्व पर्यावरण दिवस को बृहद गोष्ठी के रूप में मनाया

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

भारत विकास परिषद महीयसी महादेवी शाखा एवम् पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने विश्व पर्यावरण दिवस को बृहद गोष्ठी के रूप में नुन्हाई स्थित केशव भवन में आयोजित किया।कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा यशवंत सिंह राठौर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती इंद्रा राठौर(राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षिका) एवम् कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी को मंच पर आसीन करा कर किया गया। मंचासीन अतिथियों एवम् कानपुर प्रांत की पर्यावरण प्रभारी श्रीमती श्वेता दुबे व महीयसी महादेवी शाखा के अध्यक्ष श्री सुदेश दुबे ने द्वीप प्रज्वलन कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।

सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर वंदेमातरम गीत गाया तत्पश्चात श्री पंकज वर्मा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय देते हुए उनका पुष्प रूपी उद्बोधन से सम्मान किया साथ ही सभागार में आए हुए अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों आयुषी और देव्यांशी ने गंगा और भारत माता का रूपधारण कर कहा मैं भारत की पृथ्वी मां हूं तरह तरह के फल फूल, खाद्य सामग्री प्रदान करती हूं जिसमें जल की भी अहम भूमिका है हम लोग मिलकर इतनी हरियाली , पेड़ पौधों को जन्म देते हैं जिससे प्राणी मात्र को जीवन के लिए अतिआवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करती हूं, उनके लिए विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न उपजाति हूं।

गंगा मां ने कहा मैं और मेरी बहिन रूपी नदियों के द्वारा शुद्ध जल मिलता है, किंतु बही प्राणी मुझसे दुश्मन की भांति पेड़ पौधों को निर्दयता से काट काट कर मेरे हरियाली रूपी आवरण को ही नष्ट कर रहे हैं। इसी प्रकार मीमांशी , मेधावी, आव्या सेठ, शिवम वर्मा, दिव्या शर्मा, अनुष्का तिवारी, जाहन्वी आदि बच्चों ने गीत एवम् कविता के रूप में पर्यावरण से संबंधित विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने मुख्य रूप से पॉलिथीन , जल और वृक्षों पर जोर देते हुए कहा कि सबसे अधिक पर्यावरण प्रदूषण पॉलिथीन से हो रहा है क्यों कि ये जमीन में दबी रहती है किंतु नष्ट नहीं होती, नालियों में पानी के साथ बह कर जल अवरोध करती है कहने का तात्पर्य है कि हर प्रकार से ये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। दूसरा जीवन के लिए पेड़ पौधों के लिए पानी बहुत आवश्यक है किंतु हम सभी पानी को बहुत बर्बाद करते हैं इसको रोकना होगा, संचालन कर रहे सुदेश जी ने बताया कि अमेरिका में पेड़ों की प्रति व्यक्ति संख्या 825, वहीं रूस में प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या 640 है किंतु भारतवर्ष में प्रतिव्यक्ति केबल 28 पेड़ ही बचे हैं जबकि कम से कम प्रति व्यक्ति 428 पेड़ तो प्रति व्यक्ति होने ही चाहिए। अतः आज से ही हम सब प्रण करें कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसके बड़ा होने तक अपने बच्चे की भांति रखवाली करें।

सुधांशु दत्त द्विवेदी ने कहा प्रकृति ने ये सभी हम सबके लिए दिया है पृथ्वी या नदी अपने लिए नहीं करती। कबीरदास ने लिखा है, वृक्ष कबहु ना फल भाखें, नदी न संचय नीर परमारथ के कारने साधु धरा शरीर। भारत विकास परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव आलोक रायजादा ने बताया कि जिस प्रकार हमारे पूर्व बकताओं ने बताया कि हम प्रकृति देय निःशुल्क उपहारों का उपयोग तभी कर सकेंगे जब हम उनकी देखभाल सही से करेंगे ठीक इसी प्रकार शरीर की देखभाल भी बहुत जरूरी है इसके लिए कहा भी है करो योग रहो निरोग, इसके लिए परिषद ने स्वराज कुटी, (निकट बस स्टेशन)में प्रति दिन प्रातः 5.30 से प्रातः 6.30 योग कार्यशाला निशुल्क चलाई है आप सभी उसका लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति को एक मीठे नीब का पेड़ भेंट किया गया, साथ ही पॉलिथीन को रोकने हेतु सभी को एक झोला प्रदान किया गया।अंत में अतिथियों ने अपने संबोधन में आग्रह किया कि जल सीमित है बर्बाद न होने दें, पॉलिथीन को किसी बोतल में भर कर पॉलिथीन ब्रिक बनाएं जिसका डिमॉन्सट्रेशन स्वेता दुबे ने दिया।पंकज वर्मा ने सभी आगंतुकों को स्वल्पाहार कराया, एवम् सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पुनीत दुबे,अभिषेक श्रीवास्तव, राजकिशोर श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, अमित शर्मा, अनुपम दीक्षित,रविन्द्र शुक्ला,आदर्श मिश्रा, राजवेंद्र सक्सेना, स्मृति मिश्रा, छाया पांडे, ज्योति शर्मा,अंजना सक्सेना, प्रीति रायजादा, प्रीति वर्मा, अनुपमा दुबे,श्वेता दुबे,गीता मिश्रा,सहयोग शाखा से राम कुमार दुबे, संजय दुबे, रीता दुबे, रागिनी मिश्रा,प्रवेश वर्मा,प्रभा पाठक,अरविंद द्विवेदी, चंद्र प्रकाश मिश्रा,अंकुर वर्मा,महेश वर्मा, भा ज पा की जिला पदाधिकारी ममता सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री,बबिता पाठक,रिंकी दीक्षित,वंदना पाठक,अनुपमा गुप्ता, हरिशंकर पांडे,रुचि बाजपेई,जगदीश कश्यप,विवेकानंद आचार्य आदि की उपस्थित रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?