फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत दहेलियां में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के अंतर्गत विद्युत महोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया उनके साथ अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य विद्युत विभाग के एसडीएम अमृतपुर गौरव शुक्ला अधीक्षण अभियंता एस.के श्रीवास्तव ,ग्रामीण अधीक्षण अभियंता इ0 सुरेश कुमार वीडियो राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान साधना सिंह वरिष्ठ महाप्रबंधक राजकुमार सिंह , आदि उपस्थित रहे।
शिकायतों को दूर करने के लिए अब शीघ्र व्यवस्था की जा रही है 18 महीनों में 100 पीस दी घरेलू विद्युतीकरण 286 करोड रुपए वर्ष 2018 में 987 दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में 18 दशमलव 374 धन राशि में पूर्ण किया सर पंपों को अपनाने के लिए योजना मैं केंद्र सरकार 30 फ़ीसदी राज्य सरकार की स्थिति अनुदान दे रही है पूरे देश में मनाया जा रहा हूं उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर 20 47 के तहत बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है बिजली क्षेत्र में सार्वजनिक भागीदारी विकास में जमीन से जुड़े लोगों को शामिल होना सुनिश्चित किया गया है अंगूर को जोड़ने के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक छोटी फिल्मों को भी ढूंढ के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है विद्युत उत्पादन क्षमता 2014 में 2.48 दसमलाव 554 मेगा वाट से बढ़कर 400 000 मेगा मार्ट हो गया है भारत का पड़ोसी देशों में बिजली निर्यात कर रहा है पूरे भारत में एक ग्रुप में जोड़ने के लिए 1.63 00 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने का काम संचालित हो रहा है म्यामार तक सबसे बड़ी एकीकृत के रूप में उभरा है इस ग्रेट का इस्तेमाल करके हम देश के एक कोने से 1.12 000 मेगा वाट बिजली पहुंचा सकते हैं हमने कंप्लेंट आज पार्टी को बरस 21, मैं वचन दिया था 2030 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से हमारी उत्पादन क्षमता 40 फ़ीसदी पहुंच जाएगी आज हम अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 1.63 00 0 मेगा मार्ट से भी अधिक बिजली पैदा करते हैं हम दुनिया में अक्षय ऊर्जा क्षमता से अधिक बच्चे स्थापित कर रहे हैं 201 722 ठीक ठीक ठीक करोड रुपए कुल लागत के साथ विद्युत व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है पिछले 5 वर्षों से कई कार्यों को पूरा करते हुए इनको 2 दशमलव 921 नए उप केंद्र बनाने का काम किया 3926 उप केंद्रों का विस्तार किया 604 465 सर्किट किलोमीटर एचटी लाइन स्थापित करना 2.68 883 सर्किट किलोमीटर केवी हाई टेंशन लाइन स्थापित की 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की उपलब्धता औसतन 12.5 घंटे ही थी जो अब बढ़कर 22 5 घंटे तक हो गई है 2020 के अनुसार नए कनेक्शन पाने की अधिकतम सीमा को भी कम कर दिया गया है उपभोक्ता अब टॉप सोलर को भी अपना सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने कहा जिले में विकास कराया जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर विकास के लिए और अभिमान करूंगी राजेपुर ब्लाक में जो भी कार्य अभी तक किए गए वह अनदेखी के शिकार हो वाला स्वयं समझदार नहीं होता हुआ कार्य सराहनीय नहीं हो सकता है इसलिए हम स्वयं कार्य देखकर आप लोगों के बीच में आ रही हूं हमारा परिवार सदैव जनता के बीच में रहा है जनता ही हमारा अंग है इस विकास खंड का विकास अब दिखाई देगा विधायक सुशील शाक्य ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री की मंशा है सबका साथ सबका विकास उसी के अनुसार हमारे सभी नेतागण पदाधिकारी गण कार्य कर रहे हैं किसी के साथ कोई भेदभाव पूर्ण कार्य नहीं किया जाएगा हमारी सरकार ने घर घर बिजली देने का काम किया है आप लोग भी समय से बिल अदा कर बिजली लेने का लाभ उठाएं
