सवांददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने नजर आई है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को नुकसानरात दिन काम करने वाले खेतों में हर किसान की अरमानों का फिरा पानी मेहनत से उठाना पड़ रहा है। बिजली विभाग द्वारा किसानों के खेत से बिजली के नंगे तार निकाल दिए गए हैं। बिजली के तारों के नीचे कोई जंफर नहीं लगाया गया है। जिसके कारण लगातार किसानों की फसल नष्ट हो रही है। कहीं-कहीं पर बिजली विभाग द्वारा तारों के नीचे जंफर लगाया गया है वहां पर कोई नुकसान नहीं हो रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही के किसानों की फसल नष्ट हो रही है। जनपद फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र राजेपुर के अंतर्गत ग्राम बरुआ में आपस में तार लड़ने से निकली चिंगारी से किसान की तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। बरुआ निवासी रामकिशोर ने बताया है कि बिजली के तार आपस में लड़ने से निकली चिंगारी से उसकी 3 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख़ हो गयी।