फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा , फर्रुखाबाद द्वारा आज आषाढ़ की एकादशी के पर्व पर असहनीय गर्मी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए शाखा के सम्मानित सदस्य श्री विवेक पटेल के आवास विकास स्थित वी आर कंप्यूटर्स के सामने मटके रखबाकर शीतल जल की प्याऊ व्यवस्था की गई । प्याऊ पर पांचाल प्रांत के प्रांतीय वित्त सचिव आलोक रायजादा ने शाखा के अध्यक्ष श्री के एस कुशवाह द्वारा शीतल जल ग्रहण कर प्याऊ का उद्घाटन किया तत्पश्चात वित्त सचिव श्री रायजादा ने लोगों को शीतल जल पिलाकर एक सुखद अनुभव की अनुभूति प्राप्त की। प्याऊ के शुभारंभ के क्षणों के मौके पर सचिव श्री अनुराग गहोई, विवेक पटेल,श्री दलपत सिंह राठौर,श्री नरेंद्र सिंह यादव एवम् शाखा के संरक्षक श्री बृजेश गंगवार ने भी लोगों को शीतल जल पिलाकर खुशी का अनुभव किया।
इसी के साथ एकादशी के पर्व पर शाखा के निवर्तमान सचिव एवम् विशेष सहयोगी भाई श्री प्रफुल्ल अग्रवाल ने ठंडी सड़क स्थित अपने प्रतिष्ठान अग्रवाल टायर हाउस के सामने टेंट लगवा कर शीतल शरबत का वितरण करवाया। भीषण गर्मी के मौसम में शर्बत पीने बालों की अपार भीड़ लग गई जिसके कारण भीड़ को दृष्टिगत रखकर टेंट में वितरण के साथ ही उसके पास विशालकाय बर्तन में शरबत बनाबाकर वहां से भी लोगों को वितरण प्रारंभ करवाया । शर्बत पीकर लगभग चार हजार लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। शरबत वितरण में प्रांतीय वित्त सचिव के साथ फतेहगढ़ शाखा के अध्यक्ष सरदार जगदीप सिंह, संयोजक प्रफुल्ल अग्रवाल,श्री अनुराग गहोई,श्री विवेक पटेल,श्री नरेंद्र सिंह यादव,श्री बृजेश गंगवार,श्री दलपत सिंह राठौर एवम् शाखा के अधिकांश सदस्यों ने शरबत वितरण एवम् व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।