जुआ खेलते हुए 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेपुर,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

थाना राजेपुर द्वारा अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया गया है।अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा भी धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है।अपराध को जड़ से खत्म करने हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों का चालान किया जा रहा है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जा रहा है।इमादपुर सोमवंशी में जुआ खेलते हुए 3 युवकों थाना राजेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। निवासी नगरिया जवाहरपुर मोहित दीक्षित पुत्र छोटेलाल, कमलेश चंद पुत्र गिरीश चंद्र, वीरेश पुत्र रामदेव आदि को राजेपुर थाना पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ₹2380 बरामद किए गए। मोहित दीक्षित एक प्राइवेट स्कूल भी चलाता है। अध्यापक स्वयं जुआ खेल रहे हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। जब अध्यापक स्वयं जुआ खेल रहे हैं तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?