अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के कुतलूपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में एक किसान की मौके पर मौत हो गई और 4 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली सवार किसान जलालाबाद मंडी से मूंगफली बेचकर वापस अपने गांव रसूलपुर थाना नवाबगंज जा रहे थे। तभी कुतलूपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें शीशराम पुत्र रोहनलाल, श्यामा सिंह पुत्र रामभरोसे, अरुण पुत्र रामनाथ, संदीप पुत्र मुकेश आदि ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा ट्रैक्टर ट्राली सवार जबरासिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। जहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य 4 किसानों को गंभीर घायल होने के कारण जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। घायलों का जिला अस्पताल लोहिया में इलाज चल रहा है।