चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे न्यूज
सर्किल के थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ाकास्दा के पुरा मल्लहन से एक युवती ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत ग्राम गढ़ाकास्दा निवासी ओम नारायण की पुत्री जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष थी फांसी के फंदे पर लटकती हुई देखी गई परिजनों ने जैसे ही देखा चारों तरफ कोहराम मच गया मृत्यु का कारण अज्ञात है। ग्राम प्रधान ने दूरभाष पर बताया कि लड़की का पिता और मां मेहनत मजदूरी हेतु कहीं बाहर शहर में काम कर रहे हैं लड़की अपने बाबा के पास थी फिर क्या ऐसा कारण बना क्यों फांसी के फंदे पर लटक गई इसका पता नही चल सका।पुलिस ने सूचना पाते हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलना संभव होगी ।