फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगर पालिका फर्रूखाबाद के कूड़ा निस्तारण केन्द्र/एम0आर0एफ0 सेन्टर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कूड़ा निस्तारण केन्द्र के मार्ग पर 03 किलोमीटर पूर्व से ही गन्दगी है और बड़ी बड़ी झाड़ियां है।कूड़ा निस्तारण केन्द्र के आस—पास कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मार्ग की साफ—सफाई, मार्ग एवं आस—पास एरिया में कीटनाशक दवाई का छिड़काव, पूरे एरिया को सी0सी0टी0वी0 कैमरे से कवर कराने के निर्देश दिए।
देखा गया कि कूड़ा कलेक्शन करके स्थल पर डम्प कर लिया गया है परन्तु कूड़े का निस्तारण सही से नहीं किया जा रहा है। एम0आर0एम0 सेन्टर में भी अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिनों में फोटोयुक्त रिपोर्ट तैयार करके उपलब्ध कराये कि कैसे कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है।