Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

बिजली पोल में करंट उतरने से एक ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कायमगंज,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मद्दूपुर में बिजली पोल में करंट उतरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मौत पर घर परिवार में कोहराम मच गया। वही करंट लगने से एक ग्रामीण बाल बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार देर शाम क्षेत्र के गांव मद्दूपुर निवासी ब्रजेश (41) गांव स्थित मुख्य मार्ग पुलिया के पास से गुजर रहा था। वहां बिजली के लोहे के पोल पर करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर जोरदार करंट लगा। वह चीख पड़ा और अचेत होकर गिर पड़ा।

उसकी चीख सुनकर गांव के राकेश दौड़े और उसे उठाने का प्रयास किया तभी उसे भी जोरदार करंट लगा और वह झटके से पीछे हो गया। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से बृजेश को देर शाम वहां से अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। असमय मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी नेहा व अन्य परिजन बिलख पड़े। परिजन शव को लेकर घर चले आए। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी, िजस पर नायब तहसीलदार सनी कनौजिया राजस्व कर्मचारियों व हल्का इचार्ज एसआई शिवकुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?