फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला) सहित जनपद के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी- पीएचसी), सिविल अस्पताल लिजीगंज पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरुआत हुईl डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला) में सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काट कर पखवाड़े का शुभारंभ किया और नव दंपति को शगुन किट प्रदान की। उन्होंने इस अवसर पर लगाये गये परिवार नियोजन के स्टॉल का निरीक्षण कर इसके बारे में जानकारी भी ली l कार्यक्रम का संचालन यूपीटीएसयू से डीएफपीएस रिज़वान अली और पीएसआई इंडिया से अमित वाजपेई ने किया l
इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जब बात परिवार नियोजन की आती है तो उसको निभाने की जिम्मेदारी महिलाओं पर डाल दी जाती है l पुरुष भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और परिवार नियोजन में अपनी सक्रियता दिखाएं, तभी हम स्वस्थ समृद्ध प्रदेश की परिकल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा मां और शिशु दोनों की सेहत का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी हैl जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने परिवार नियोजन पर बल दिया और कहा कि आज हम विश्व में चीन से भी आगे निकल गए हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूसी वर्मा ने कहा कि यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक मनाया जाएगा l पखवाड़े के दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये जायेंगेl सीएमएस डॉ. कैलाश दुल्हानी ने कहा कि परिवार को जितना सीमित रखोगे उतनी ही समृद्धि होगी l उन्होंने बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला) में महिला और पुरुष नसबंदी प्रतिदिन होती है। साथ ही पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, कंडोम आदि भी अस्पताल में उपलब्ध हैं l
शगुन किट प्रदान कीं
नगला गिहार के रहने वाले अभिषेक गिहार ने बताया – “मेरी शादी अभी 16 जून को हुई है। हम अभी एक दूसरे को समझना चाहते हैं l अभी बच्चा नहीं चाहते हैं, इस बारे में आशा दीदी रंजीता से जानकारी मिली और हमने यहां अस्पताल आकर शगुन प्राप्त की। शगुन किट में परिवार नियोजन के साधन हैं l” अभिषेक ने कहा मैं सभी से कहना चाहता हूं कि पहले पति-पत्नी एक दूसरे को समझें, फिर परिवार बढ़ाने के बारे में सोचें l
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी निष्ठा श्रीवास्तव, डॉ कृष्णा बोस, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, जिला परिवार नियोजन परामर्श दाता विनोद कुमार, आरबीएसके से अमित शाक्य सहित आशा कार्यकर्ता और योग्य दंपति मौजूद रहे l