कंपिल ,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
खेत की फसल की रखवाली कर रहे युवकों को बदमाशों ने घेर लिया। कमरे का दरवाज़ा न खोलने पर तोड़ने का प्रयास किया और फायरिंग भी की। घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
थाना कंपिल क्षेत्र के गांव गूजरपुर निवासी अवनीश ने थाने में दी गई तहरीर में कहा उसका खेत गांव से कुछ दूरी पर स्थित है। प्रतिदिन की भाँति उसका भाई विकास व उसका दोस्त आशुतोष खेत पर बने कमरे में लेटे थे। देर रात किसी आधा दर्जन संदिग्धो ने कमरे का दरवाजा खोलने को कहा। दरवाजा न खोलने पर गाली गलौज कर फायरिंग भी की। युवकों ने मामले की जानकारी परिजनों व डायल 112 को दी। कुछ देर मे एसओ अशोक कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और जांच पड़ताल की। पीड़ित युवको के अनुसार पुलिस को घटनास्थल से कारतूस व तीन खोखे बरामद हुए। हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है। एसओ ने बताया मामला रंजिश को लेकर मारपीट का लगता है। फायरिंग की घटना गलत है।