लूटे गए मोबाइल फोन सहित दो शातिर युवक व खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

कमालगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज

थाना कमालगंज पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन सहित दो शातिर युवक व खरीददार दुकानदार को गिरफ्तार किया है। थाना कमालगंज पुलिस ने महरुपुर रावी निवासी 20 वर्षीय अर्जुन गिहार पुत्र खुशीराम ग्राम राजेपुर सरायमेदा निवासी आसिफ पुत्र महफूज एवं जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम खाडेदेवर निवासी रितिक पुत्र महेश को ग्राम भटपुरा मोड़ पर गिरफ्तार किया है।

जिनको पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया की अर्जुन व रितिक शातिर लुटेरे हैं जिनके पास से लूटे गए 5 मोबाइल फोन व लूट की घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली बाइक बरामद हुई है। ये शातिर महरुपुर रावी निवासी राजा पुत्र बाबा एवं खाडेदेवर निवासी सोनू पुत्र सुहेल के साथ राहगीरों के मोबाइल फोन लूटते हैं।

जिन्होंने करीब डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन दुकानदार आसिफ को ढाई हजार से तीन हजार में बेचे हैं। अर्जुन व रितिक की निशानदेही पर आसिफ की दुकान पर लूटे गए 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। मोबाइल फोन लूट की दो घटनाओं के कमालगंज थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए थे पुलिस राजा एवं सोनू को तलाश कर रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?