अमृतपुर/राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
लगातार पहाड़ों पर हो रही वर्षा का असर साफ दिखाई दे रहा है। लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। ग्रामीणों की धड़कने तेज हो रही हैं।
आज सुबह गंगा में नरौरा बांध से 146780 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बिजनौर बांध से 135524 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।हरिद्वार बांध से 132552 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा में 24 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।फर्रुखाबाद अमृतपुर तहसील क्षेत्र के कोला सोता मैं नरौरा बांध से रह-रहकर छोड़े गए जल स्तर का असर दिखाई दे रहा है।गंगा व रामगंगा में तेजी से हो रहे कटान से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं। तहसील प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया है व किसानों को राहत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जहां पर एक किलोमीटर की दूरी से गांव के सट्टी जमीन से 20 पर कोपाइन बनाई गई थी।जिसमें लगभग लाखों रुपए सरकार की तरफ से रामगंगा नदी के के बहाव को रोकने के लिए खर्च किए गए थे जिससे गांव के पास कटान पर नियंत्रण रह सके। ग्रामीणों ने बताया कि तहसील स्तर के अधिकारी संपर्क में है।बीते दिन पूर्व तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण भी किया था। तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे हुए लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का वादा किया गया है।