लखनऊ
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने की समीक्षा बैठक,पार्टी संगठन की मजबूती के संबंध में बैठकें जारी,मायावती ने आज 4 राज्यों की समीक्षा बैठक की,बिहार,झारखंड,ओडिशा के पदाधिकारियों की बैठक की,पश्चिम बंगाल के भी पदाधिकारियों के साथ बैठक की
राज्यों में हालात,संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की
जनाधार को बढ़ाने के संबंध में गहन समीक्षी की गई
बिहार की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है- मायावती
‘RJD ने भी कांग्रेस की तरह विपक्ष को कमजोर किया’
‘बंगाल और झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप’
बीजेपी का भी कांग्रेस जैसा ही रवैया है- मायावती
‘यूपी सरकार नफरती,साम्प्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही’
बढ़ती महंगाई,गरीबी से जनता परेशान- मायावती
राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में बहस होना चाहिए-मायावती
