गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही दिक्कतें, प्रशासन मौन

अमृतपुर/राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 
अमृतपुर तहसील क्षेत्र बरुआ गांव में भरा बाढ़ का पानी गांव वालों की दिक्कतें बढ़ी आप के कई गांवों में बाढ़ से त्राहि-त्राहि मची हुई है। लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। लगातार बढ़ रहे गंगा व राम गंगा के जलस्तर के कारण ग्रामीणों की धड़कने तेज है। गंगा के सटे इलाकों में बाढ़ का माहौल बना हुआ है। गंगा व रामगंगा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
आज सुबह गंगा में नरौरा बांध से 211074 क्यूसेक छोड़ा गया पानी, बिजनौर बांध से 165219 क्यूसेक छोड़ा गया पानी, हरिद्वार बांध से 86296 क्यूसेक छोड़ा गया पानी, रामगंगा में 11251 क्यूसेक छोड़ा गया पानी, गंगा का जलस्तर 136.95 मीटर है। जिसके बाद से ग्रामीणों की धड़कनें तेज हो गई हैं। अमृतपुर तहसील के रतनपुर रम्हौआ मैं बाढ़ का पानी दस्तक दे चुका है। जिससे ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी से बचने के लिए बांध का प्रबंध किया है। निचले इलाकों में बने घरों में बाढ़ का पानी जा चुका है। कस्बा अमृतपुर के कई किसानों की फसने पानी में डूब कर नष्ट हो चुकी हैं। कस्बा अमृतपुर निवासी सोनू अवस्थी ने बताया है कि उनकी 6 बीघा मक्के की फसल बाढ़ में डूब चुकी है। अब खेत में केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अमृतपुर से फखरपुर जाने वाला मार्ग पानी से भरने जा रहा है। अमृतपुर से बनासीपुर व परतापुर जाने वाले मार्ग पर पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया है कि वह पानी में घुस कर आवागमन करते हैं। सांसद विधायक वोट मांगने के लिए आ जाते हैं मगर पार के समय ग्रामीणों के पास ना कोई सांसद ना कोई विधायक नजर आता है ग्रामीणों का कहना है कि बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं लेकिन जब बाढ़ आती है तो कोई नजर नहीं आता है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?