Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल ग्रामीणों को भू जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेपुर के छात्र छात्राओं ने हाथ में तख्ती लेकर विद्यालय से रैली निकाल गांव की गली गली में घूम घूम कर ग्रामीणों को जल संचयन के लिए जागरूक किया रैली की अगुवाई कर रहे प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौर ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश ग्राम स्तर पर तालाबों का अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे बरसात का पानी इकट्ठा न हो पाने की वजह से बरसात के पानी की रिचार्जिंग नहीं हो पाती जिससे जलस्तर काफी नीचे पहुंच गया है अगर यही स्थिति बनी रही तो एक दिन वह दूर नहीं है जब हम सभी लोगों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा हम सभी लोग गांव स्तर पर बने तालाबों का अतिक्रमण ना करके उनको जीवंत बनाए रखें क्योंकि जल ही जीवन है जल के बिना प्राणी मात्र इस धरा पर जीवित रहना मुश्किल है इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने को भी प्रोत्साहित किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौर तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका रैली में मौजूद रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?