Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डॉ0 अरविंद गुप्ता ने रोडवेज़ बस अड्डा के अंदर जनसेवा भाव से 53 पौधे लगाए

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष व नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  डॉ0 अरविंद गुप्ता द्वारा फर्रुखाबाद रोडवेज़ बस अड्डा के अंदर जनहित व जनसेवा भाव से 53 पौधे लगाकर समर्पित किये और कहा जल्द ही एक हेल्पलाइन न0 पूरे जनपद में जारी करेंगे जिसको भी जनपद में कही भी पौधे लगवाना हो एक मिस्ड कॉल करे मेरा आदमी स्वम् जाकर निशुल्क पौधरोपण कर आएगा पूरे नगर व जनपद फर्रुखाबाद में कई हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य है जो जल्द ही पूरा किया जाएगा इस जनसेवा को देखकर सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी हर ज़बान पर डॉ0 अरविंद गुप्ता जी की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा हो रही है उन्होंने जनपद वासियो व व्यापारियों से अपील की जिस जगह मेरी ज़रूरत हो एक फोन पर हम व मेरी पूरी टीम हर सहयोग को हाज़िर रहेगी.


वृष लगाने से रोडवेज़ फर्रुखाबाद पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी और पर्यावरण को मजबूती और कहा यह अभियान हमारा और आगे बढ़ेगा
इस अवसर पर लोक अधिकार मंच के व नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री डॉ0 अरविंद गुप्ता उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नगर अध्यक्ष श्री हाजी मो0 इख़लाक़ खान महामन्त्री श्री राकेश सक्सेना रोडवेज़ के ए आर एम साहब जनाब डॉ0 नदीम साहब व सलमान खान आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?