फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
सपंत्ति के लालच में अपने खून का खून बहा दिया| अब पुलिस नें हत्या कांड में पुलिस नें आरोपी चाचा-चाची सहित पांच को गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय के लिए कर दी| जहाँ से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी विकास कुमार नें बताया कि आरोपी ग्रीश चन्द्र राजपूत, उसकी पत्नी सुशीला देवी, पुत्र मोनू व सोनू के साथ ही सोनू उर्फ श्याम की पत्नी राधा निवासी खेरे नगला कमालगंज को गिरफ्तार किया गया है| दरअसल ग्रीश के भतीजे कमलेश के नाम कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर एक बीघा लगभग 50 लाख रूपये कीमती भूमि है| साथ ही गाँव में भी मकान पर उसका आधा हिस्सा था| लिहाजा आरोपी ग्रीश व उसकी पत्नी सुशीला नें भतीजे कमलेश को रास्ते से हटानें की योजना बनायी और उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया| पुलिस नें पांचों आरोपियों को खुदागंज स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर लिया|