कायमगंज ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
यह दुखद घटना कासगंज -कानपुर रेलवे लाइन के शुकरुल्हापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मद्दूपुर निवासी स्वतंत्र राजपूत का 18 वर्षीय बेटा हिमांशु राजपूत केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में कक्षा 12 का छात्र है। जहां आज वह अपने पिता के साथ परीक्षा देने जा रहा था। शुकरुल्लाहपुर रेलवे लाइन बाला ओवर ब्रिज निर्माणाधीन है। यहां से होकर निकलने वाले लोग अपनी बाइक आदि वही स्थित पुलिया के नीचे से निकालकर सड़क मार्ग के दूसरी तरफ पहुंचते हैं।
ऐसा ही स्वतंत्र राजपूत ने भी किया। वे जिस समय पुलिया के नीचे से अपनी बाइक निकालने लगे। उसी समय उनका बेटा हिमांशु पुलिया के ऊपर से होता हुआ रेलवे ट्रैक पार कर जाने का प्रयास कर रहा था, कि अचानक उसी समय ट्रेन संख्या 05390 वहां से निकली। ट्रेन की चपेट में आते ही छात्र के शरीर के दो टुकड़े हो गए। उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मौके से पिता द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। होनहार किशोर की मौत के सदमे से परिवार में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय पुलिस बल तथा रेलवे पुलिस बल ने मौके का निरीक्षण कर छात्र के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस नेशव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों के अनुसार छात्र हिमांशु अपने विद्यालय में पिता के साथ बाइक द्वारा हो रही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए घर से निकला था और काल की क्रूर गति से रास्ते में ही उसकी दुखद मौत हो गई।