कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
बुधवार को भाकियू ने चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर एक्सईएन का पुतला फूंका। किसानों ने चेतावनी दी यदि समस्या का हल नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के दर्जनो पदाधिकारी जवाहरगंज सब्जी मंडी में एकत्र हुए। जहां वह मुख्य चैराहे पर पहुंचे और बिजली अव्यवस्था को लेकर नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के एक्सईएन का पुतला फूंका। किसान नेताओं ने कहा नगर में बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। लाइनमैन जब चाहे शटडाउन ले लेते है। इससे सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाती है। कुछ मीटर रीडर भी अनुभवहीन है जो सही से रीडिंग नहीं निकाल पाते है। इससे बिल गलत निकल आते है। उसे सही कराने के लिए बिजली घर पर चक्कर लगाने पड़ते है। बिजली न आने से नगरपालिका की जलआपूर्ति गहरा जाती है।
कई बार बिजली अधिकारियों व शासन तक शिकायत की गई लेकिन बिजली विभाग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी यदि उनकी समस्या का हल नही हुआ तो आंदोलन को बाध्य होगे। इस दौरान वरिष्ठ किसान नेता मुन्नालाल सक्सेना, रागिब हुसैन खां, प्रताप सिंह गंगवार, विनीत कुमार सक्सेना, रामवीर, विजय शाक्य, शिवराज, नीरज कुमार सक्सेना, रक्षपाल आदि मौजूद रहे।