भूजल सप्ताह के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वाधान में चला जागरूकता कार्यक्रम

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

भूजल सप्ताह के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। जिसके अंतर्गत नमामि गंगे की टीम के द्वारा युवाओं ने जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सर्वप्रथम युवाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में वर्षा जल संरक्षण के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें युवाओं ने वर्षा के जल को संरक्षण करने के उपाय एवं प्रतिदिन होने वाले जल के उपयोग को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी महोदय श्री संजय सिंह जी की उपस्थिति में युवाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए । जिलाधिकारी महोदय ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जल ही जीवन है। जल संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है यदि हम जल संरक्षण पर ध्यान नहीं देगें तो भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे । उपस्थित सभी लोगों को जल का संरक्षण करने एवं वर्षा के द्वारा प्राप्त जल को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया ।

अपर जिलाधिकारी श्री सुभाष प्रजापति ने भी सभी को जागरूक किया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने बताया कि भूजल सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई तक निरंतर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक,रैली,गोष्ठी इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।इन कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक वर्षा के जल को संरक्षण करने के लिए लोगों तक संदेश पहुंचाया जा रहा है । युवाओं ने जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त युवाओं ने फर्रुखाबाद बस स्टैंड एवं अन्य जगह पर भी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की एवं उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण के उपाय बताएं साथ ही सभी लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्रियांशी राज, काव्या अग्निहोत्री,सिद्धि,अक्षिता मिश्रा,मुस्कान यादव,छवि, अक्षरा आदि युवा साथी उपस्थित रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?