फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत किया गया संवेदीकरण
फाइलेरिया मुक्त गांव बनाने में सभी दें सहयोग – सहायक खंड विकास अधिकारी
जिले में 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलेगा l इस दौरान जिले वासियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी l अभियान के दौरान कोई चूक न हो और सभी लोग दवा का सेवन करें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं l इसी क्रम में खानपुर के रिसोर्स सेंटर में सहायक खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में महिला प्रधानों का फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए संवेदीकरण किया गया l उनसे अपने गांव में आने वाले लक्षित ग्राम वासियों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान सभी इसका सेवन करें और इस काम में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग देंने का आग्रह किया l
इस दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने कहा कि सभी जनों को फाइलेरिया रोग से बचने के लिए दवा का सेवन करना आवश्यक है तभी हम अपने गांव को इस रोग से मुक्त कर सकते हैं l साथ ही कहा कि हम सभी को दवा खानी है साथ ही अपने घर परिवार पर रहने वालों के साथ ही आस पड़ोस के लोगोंको भी दवा खाने के लिए प्रेरित करना है.
एक बार हो गया फाइलेरिया तो ठीक करना मुश्किल :
पीसीआई संस्था से डीएमसी सुहैब रजा ने जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और यह एक बार हो जाए तो उसे ठीक नहीं किया जा सकता है। इसलिए इस बीमारी को रोकने के लिए हम सभी को इस अभियान को सफल बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया की फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है यह कभी भी किसी को भी काट सकता है l इस रोग के लक्षण जल्द दिखाई नहीं देते हैं इसमें लगभग 10 से 12 वर्ष का समय लग जाता है l उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए एमडीए कार्यक्रम के दौरान दी जाने वाली डीईसी तथा एलवेंडाजोल की गोलियां प्रत्येक वर्ष खानी चाहिए। रात को सोते वक्त हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें। वहीं हमें ध्यान रखना है कि अपने आस-पास गंदगी और मच्छर पनपने की स्थिति न होने दें।
इस दौरान एडीओ नवाबगंज किशनपाल, महिला प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे l