फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गंगानदी के कटान क्षेत्र ग्राम जंजाली नगला ब्लाक कमालगंज तहसील सदर फर्रूखाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया।
मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड द्वारा बताया गया कि ग्राम में बाढ़ परियोजना का निर्माण हो जाने से कटान की स्थिति नहीं है, ग्राम में बाढ़ का पानी अभी नहीं आया है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को कटान के समीप रह रहे सभी ग्रामीणों को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।