राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया निवासी हरिवंश सिंह पुत्र अमर पाल सिंह अपने जानवरों के लिए चारा लेने खेतों पर गया थे तथा चारा लेकर खेत से वापस अपने घर आ रहा थे कि समय करीब 12.30 बजे गांव को जाने वाली रोड़ के किनारे बने तालाब में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण तालाब के किनारे से निकलते समय पैर फिसल जान के कारण तालाब में डूब गया । मौके पर सूचना पर पुलिस कर्मी पहुंच कर गोताखोर व गांव के लोगों की मदद से हरिवंश को तलाश कर निकलवाया गया.
तहसीलदार कर्मवीर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर निवासी नगला हुसा भी साथ में रहे तथा उपचार हेतु यूपी 112 की गाड़ी से सीएचसी राजेपुर लाया गया जहाँ चिकित्स डॉक्टर प्रमित राजपूत के द्वारा मृत घोषित किया गया तथा मृतक हरिवंश उम्र 55 वर्ष पत्नी अंजू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया बेटी पूजा का भी रो रो कर बुरा हाल है ग्रामीण बताते हैं कि इनके एक ही बेटी है दामाद सहित महमदपुर गड़िया पर रहरे है पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज के द्वारा बताया गया है कि महमदपुर गढ़िया में एक व्यक्ति तालाब में डूबकर मौत हो गई.