Download App from

टीम इंडिया का नया कप्तान बनाए जाने की अटकले तेज़, जल्द हो सकता है ऐलान….

नई दिल्ली। कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रंखला खेल रही भारतीय क्रिकेट की टी-20 टीम को जल्दी नया कप्तान मिलने जा रहा है। सूर्यकुमार को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाए जाने के अटकले लगाई जा रही है। दरअसल मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रंखला खेल रही है। इसके बाद तीन एकदिवसीय तथा पांच टी-20 मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अगस्त के तीसरे सप्ताह में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी। इस दौरान टीम इंडिया को नया कप्तान मिलने की उम्मीदें लगाई जा रही है, वह इसलिए कि टी-20 टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा रहा है। आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या मैदान में नहीं उतरेंगे।

ऐसे हालातों में कप्तानी कौन करेगा? इसी बात को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान मिलने की उम्मीदें लगाई जा रही है। भारत को वैसे भी जल्दी ही श्रीलंका में जाकर वहां पर एशिया कप 2023 में हिस्सा लेना है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाएगा। इसकी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि सूर्यकुमार आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं। वैसे भी वह इस समय टी-20 टीम के उपकप्तान है, यदि सूर्यकुमार को कप्तान बनाया जाता है तो उपकप्तान की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है जो 100 प्रतिशत फिट होने के करीब है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल