फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने अमृतपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव बनासीपुर,करनपुर घाट, हमीरपुर परतापुर,माखन नगला आदि में पहुंचकर खाना वितरित किया। वहीं बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि आज मेरे घरों में पानी भरा है। हम लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पशु भूख से व्याकुल हो रहे हैं। इस क्षेत्र के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों ने हम ग्रामीणों को नजर अंदाज कर दिया है।
महिलाओं ने अपना दुख डा. नवल किशोर शाक्य से प्रकट करते हुए बताया कि हम लोगो के पास खाना बनाने के लिए कोई ऐसी जगह सुरक्षित नहीं हैं जहां बाढ़ का पानी नहीं भरा है।महिलाओं कहना है कि मैं डा.नवल किशोर का आभार व्यक्त करता हूं। कि मुझे आज तक कोई जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आया। आप एक कैसे समाजसेवी हैं। जो जनता का दुख दर्द समझते हैं। डाक्टर ने राहगीरों रोड किनारे पशु चरा रहे लोगों को लंच पैकेट वितरित किए लंच पैकेट वितरित किए.
भूख से परेशान बच्चों को खाना खिलाया। डा. ने बाढ़ से पीड़ित लोगों को अपना संपर्क कार्ड देकर कहा कि । समस्या से अवगत करायेंगे आप की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा। इनके साथ विधानसभा प्रत्याशी कायमगंज रामसरन कटेरिया,संदीप यादव,संतोष यादव , एमपी शाक्य,अनिल यादव ,धर्मवीर राजेश कुमार,विपिन ,अवनीश ,रेशमपाल,आदि कार्यकर्ता भोजन वितरण में मौजूद रहे।