पुलिस ने 448 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज

पुलिस की बड़ी कामयाबी थाना पुलिस ने आज तड़के अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को अनुमानित 60 लाख रुपए की 448 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय ट्रक अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर जिले के नवाबगंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा एवं कंपिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने अपने दल बल के साथ आज तड़के 3. 10बजे नवाबगंज-मार्ग पर मोहम्मदाबाद दुनाया मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां के ऊपर जूट व धान भूसी के बोरों के साथ धर पकड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस पकडे गये ट्रक से 448 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय ट्रक व अन्य सामान अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए की बरामद की। इस अवैध अंग्रेजी शराब को अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के बदमाश हरियाणा प्रांत के जिला सोनीपत थाना गुन्नौर ग्राम उवैसीपुर निवासी सतीश तथा इसी थाने के ग्राम पुरखास निवासी सुरेंद्र हरियाणा प्रांत से लाकर बिहार प्रांत को बेचने के लिए अवैध अंग्रेजी शराब लिए जा रहे थे। पुलिस ने इन दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस अच्छा कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15000 का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?