पुलिस ने शैलेंद्र सिंह चौहान हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जहानगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज

थाना पुलिस ने शैलेंद्र सिंह चौहान हत्याकांड के हत्यारोपी सगे भाई राजू चौहान उर्फ गिजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में यह जानकारी दी।

एस पी बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रूनी निवासी शराब कारोबारी एवं किसान शैलेंद्र सिंह चौहान उम्र लगभग 50 वर्ष की 20 जुलाई 2023 को उनके घर पर पानी निकालने के विवाद को लेकर सगे भाई राजू चौहान उर्फ गिजेंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि जहानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने पुलिस टीम के साथ शनिवार तड़के 5.00 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर तिराह के पास से नाकेबंदी करके शैलेंद्र सिंह चौहान हत्याकांड के आरोपी राजू चौहान उर्फ गिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने हत्यारोपी राजू चौहान उर्फ गिजेंद्र के पास से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को दस हजार का इनाम प्रदान करने की घोषणा भी की है ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?