कमालगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
थाना पुलिस ने धर्मेंद्र राजपूत हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारे पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि थाना कमालगंज पुलिस ने ग्राम मीठापुर निवासी स्वर्गीय शिवसरन के पुत्र पुष्पेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर धर्मेंद्र की हत्या में प्रयोग की गई सरिया को बरामद कर लिया है।
पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत हो जाने के बाद मां चाचा धर्मेंद्र के साथ देने लगी। चाचा धर्मेंद्र अक्सर शराब पीकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करते थे जिससे सभी लोग परेशान हो गए थे। पुष्पेंद्र ने बताया कि चाचा धर्मेंद्र ने अपने हिस्से की जमीन बेचकर शराब पी ली वह मेरे खेत की तैयार फसल को भी बेच कर शराब पीने लगे थे।
वह मेरे साथ सौतेला व्यवहार करते थे परेशान हो जाने के कारण मैंने सोते समय चाचा को सिर पर सरिया से हमला कर मार डाला था।