अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
खेत जा रहा युवक सड़क किनारे खड्ड में भरे सैलाब के पानी में डूब गया| परिजनों नें जब उसकी तलाश की तो उसका शव उतराता मिला | परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
थाना राजेपुर के ग्राम भरखा निवासी 25 वर्षीय विमल पुत्र रामनरेश सुबह लगभग अपने खेत में गया था| रास्ते में भरखा चौराहे के निकट जाते समय वह खड्ड में फिसल गया जिससे वह डूब गया | काफी देर बाद परिजनों नें उसकी तलाश तेज की तो खड्ड में ही वह उतराता मिला| सूचना मिलने पर दारोगा जितेन्द्र चौधरी, तहसीलदार कर्मवीर सिंह आदि मौके पर पंहुचे और उसको सीएचसी राजेपुर भेजा गया | जहाँ डॉ. अमित शर्मा नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ अमन कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|