राजेपुर,अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम सभा पट्टी बरखा का मजरा सैदापुर पूरा गांव पूर्ण रूप से जलमग्न है लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने बताया के प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई प्रशासन द्वारा केवल एक नाव उपलब्ध कराई गई थी जो कि नाव छोटी है उस पर आने जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक बार नाव डूव गई जिससे डूबते हुए बच्चों को निकाला लोगों ने कहा कि मेरा प्रशासन से मांग है कि एक नाव और उपलब्ध कराई जाए जिससे आने जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि हमारी लोगों की लाखों रुपए की फसलें जलमग्न हो गई हैं और घरों में बहुत अधिक पानी भरा हुआ है छत के ऊपर खाना बना कर गुजारा कर रहे हैं कभी खाना खा लेते हैं तो कभी नहीं खा पाते हैं सैदापुर के लोगों ने बताया मीना ,रवि ,नेत्रपाल, संजीव ,पूनम ,धन देवी, धन नेत्रपाल ,कुलदीप, कल्लू, सोनू ,सरोज बालकराम बेदराम तहसील आसाराम महिपाल हरिओम सुखबीर आदि लोगो ने बताया कल पूर्व प्रधान प्रेमपाल राजपूत ने लंच पैकेट वितरित किए थे तो लोगों ने लंच में खाकर गुजारा किया प्रशासन द्वारा नाव के अलावा किसी भी प्रकार की राहत सामग्री व प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई .