बाढ़ के पानी में नहा रहे दो दोस्त डूबे, हुई मौत

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

राजेपुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट बाढ़ के पानी में नहा रहे दो दोस्त डूब गये | गोताखोरों नें कड़ी मसक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला | उन्हें सीएचसी भेजा गया | परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अलापुर निवासी 20 वर्षीय पंकज पुत्र महेद्र राजपूत कस्बे के जनसेबा केंद्र पर पैसे निकालनें आया था | उसी दौरान वह अपने दोस्त बारिश पुत्र जहांगीर व 25 वर्षीय अजय पुत्र सर्वेश सैनी के साथ फर्रुखाबाद जानें की योजना बनाकर निकला| रास्ते में थाना राजेपुर के चित्रकूट डीप पर भीषण सैलाब है| जहाँ पंकज और अजय बाढ़ के पानी में नहानें के लिए उसमे उतर गया| जबकि बारिश नें नहानें से इंकार कर दिया| नहानें के दौरान ग्रामीणों नें गहराई अधिक होनें की बात कही जिस पर दोनों की ग्रामीणों से कहा-सुनी भी हुई | लेकिन वह नही मानें और गहरे में चले गये | अचानक गहरे में जानें से वह डूब गये| सूचना पर हल्का इंचार्ज उदय नारायण शुक्ला व तहसीलदार कर्मवीर मौके पर पंहुचे| पांचाल घाट से गोताखोर बुलाये गये| जिनकी मदद से उनके शवों को बाहर निकाला गया| दोनों शवों को सीएचसी लाया गया | मृतक पंकज की पत्नी मायवती, माँ नन्ही देवी व मृतक अजय की माँ माधुरी व पत्नी विशेष का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | अजय फूलों का कारोबार करता था | जबकि पंकज किसान था|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?