बाढ़ का पानी देखने गए युवक की गिरकर हुई मौत

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

राजेपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की डूबकर मौत हो गई। सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 26.07.2023 को समय करीब 05.30 बजे शेर सिंह पुत्र रामऔतार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम दारापुर थाना राजेपुर जिला फर्रूखाबाद अपने गांव के बाहर पुलिया बैठा था तथा पुलिया के नीचे बाढ़ का पानी आया था।उसी पानी में शेर सिंह  गिर गया और बाढ़ के पानी में डूब गया।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों व गोताखोर की सहायता से शेर सिंह  को पानी से बाहर निकाला गया तथा इलाज हेतु सीएचसी राजेपुर भिजवाया गया । सीएचसी राजेपुर में चिकित्सक द्वारा शेर सिंह  को मृतक घोषित कर दिया गया था । मृतक शेर सिंह  की सीएचसी राजेपुर के मीमों के आधार पर सूचना दर्ज कर मृतक शेर सिंह  के पंचनामा की कार्यवाही कर तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक मानसिंह, लेखपाल श्याम बाबू,उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जांच पड़ताल कर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवाया। मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के भाई अजीत पिता रामअवतार मां लीलावती पत्नी मोनी सहित परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?