राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अपर चिकित्साधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव के निर्देशन पर राजेपुर चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी द्वारा अवैध क्लिनिको के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 12 क्लीनिको को चेक किया गया।जिसमें दो क्लिनिक सील किए गए तथा 10 क्लीनको को नोटिस दिया गया।इसमें कुसुम क्लीनिक व प्राची क्लिनिक को सील किया गया।राजेपुर चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी ने बताया है किसी व्यक्ति द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी कि कस्बा राजेपुर में अवैध रूप से नर्सिंग होम व लैब चल रहे हैं।जिसमें प्राची क्लिनिक राजेपुर में अवैध रूप से गर्भपात व प्रसब किए जा रहे थे। जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें कई बार गर्भवती महिलाओं की जान भी जाने की संभावना होती है तथा जनमानस को क्षति पहुंचती है। डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया है अभियान चलाया गया प्राची क्लीनिक को सील कर दिया गया। इसके बाद प्राची क्लीनिक की मालकिन काजल पत्नी अनिल शाक्य निवासी राजेपुर ने थाना राजेपुर में डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी राजेपुर चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर ₹200000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।काजल शाक्य पत्नी अनिल शाक्य राजेपुर में अपना प्राची क्लीनिक चला रही है।राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी द्वारा प्रार्थी के क्लीनिक पर दो-चार लोगों को साथ लेकर दिनांक 28/2/2023 को आए। काजल ने उल्टा सीधा धमका कर ₹200000 की मांग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके क्लिनिक में ताला डाल कर चले गए। जबकि बाकी क्लीनिकखुले हुए थे। प्रार्थिनी के पास क्लीनिक चलाने के सभी डॉक्यूमेंट मौजूद हैं। काजल ने डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी पर आरोप लगाया है डॉ.आरिफ सिद्दीकी राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने आवाम पर न रहकर हरदोई में खुद अपना अस्पताल चलाते हैं। प्रार्थी ने थाना राजेपुर में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी ने थाना राजेपुर में तहरीर देकर उचित न्याय करने की मांग की है।