शमसाबाद, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के गांव में बाढ़ का पानी कम होने से अब बीमारियां पैर पसारने लगी हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मरीजों को दवा वितरण की। जिसमें अधिकतम खुजली और आंख के मरीजों की संख्या ज्यादा रही।जिनको दवा वितरण की गई और उनको सावधानी बरतने के लिए कहा गया। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के गांव समैचीपुर गांव में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सरवल इकबाल के नेतृत्व में बुधवार को कैंप लगाकर मरीज को देखा गया।गांव में अधिकतम मरीज आंख के इन्फेक्शन और खुजली के रहे।जिनको दवा वितरण की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गांव में तकरीबन 60 मरीजों को दवा वितरण की गई है साथ ही जो मरीज ज्यादा बीमारी से पीड़ित है उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने की सलाह दी गई है। साथ में लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र कुमार ट्रेनिंग फार्मासिस्ट आयुष कुमार,स्टाफ नर्स रिया मौजूद रही।