इटावा,आरोही टुडे न्यूज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा के निर्देशानुसार विकास खण्ड बढ़पुरा में खेल-कूद प्रतियोगिता के अंर्तगत पिलखर संकुल की संकुल स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय इकदिल के खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर और जूनियर स्तर के बालक और बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पिलखर ने कम्पोजिट विद्यालय इकदिल को 9-5से हराकर फाइनल मैच जीता। जबकि बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय इकदिल ने पिलखर को 10-6से हराया। जूनियर स्तर बालक वर्ग में केशोपुर ने पिलखर को 8-6से हराया और बालिकाओं में कम्पोजिट विद्यालय इकदिल ने नगला कुरट को 9-3 से हराया। प्रतियोगिता में इकदिल ,पिलखर, केशोपुर, केशोपुर जादोपुर,देसरमऊ,नगलाकुरट आदि विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नगला कुरट के जूनियर बालकों और इकदिल की जूनियर बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। संकुल के विजेता प्रतिभागियों और चयनित बालकों और बालिकाओं को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा सराय भगत संकुल में भी प्रतियोगिता को आयोजित किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर के बालक और बालिकाओं में नया बेला प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जबकिजूनियर में सराय भगत के बालक और बालिकाओं की टीमें विजेता बनी। प्रतियोगिता अजय पाल सिंह यादव ब्लाक व्यायाम शिक्षक बढ़पुरा के दिशानिर्देश में आयोजित की गयी और इसको सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अमित यादव, वेदप्रकाश, नृपेन्द्र चतुर्वेदी अनुदेशक शारीरिक शिक्षक,मनोज तिवारी संकुल शिक्षक पिलखर, सुमन वर्मा इकदिल, संजय कुमार मिश्रा संकुल शिक्षक सराय भगत प्रदीप यादव केशोपुर जादोपुर,रईस देसरमऊ, अशोक भदौरिया नगलाकुरट,उमा रमा,राशिद अंसारी आदि का सहयोग रहा।