अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में है । बाढ़ का पानी अभी तक तो घट रहा था जिससे बीमारियां अपने पर तेजी से पसार रही थी । उसी को देखते हुए अब गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे कई गांव में गंगा का जलस्तर फिर दोबारा से घरों के भीतर भर गया है । बीमारियों अपने पैर तेजी से पसार रही हैं अमृतपुर तहसील क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जिसमें अभी तक स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची और वहां पर बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीण । गांव कटरी सुंदरपुर , आतरिया , सहित ऐसे कई गांव है जिसमें अभी तक स्वास्थ्य टीम ने जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण नहीं की । इस मामले में जब एसडीएम अमृतपुर को पत्रकार रामू राजपूत ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया इसको संज्ञान में लेते हुए उप जिला अधिकारी अमृतपुर ने स्वास्थ्य टीम को बाढ़ पीड़ितों के गांव में पहुंचकर निशुल्क दवाइयां वितरण करने का आश्वासन दिया । नहीं दिए गए प्रार्थना पत्र में रामू राजपूत पत्रकार ने बताया है कि कटरी सुंदरपुर सहित ऐसे कई गांव है जिनका संपर्क मार्ग पूरी तरह टूटा हुआ है और बाढ़ का पानी गांव के चारों तरफ 5 से 6 फीट गहरा भरा हुआ है ग्रामीणों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बीते दिनों पूर्व एसडीएम अमृतपुर के निर्देश पर गांव सुंदरपुर निवासियों को नव की व्यवस्था भी कर दी गई थी । एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह ने पत्रकार को आश्वासन दिया है कि वहां पर स्वास्थ्य टीम को भेज कर बाढ़ पीड़ितों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा और दवाइयां भी वितरण की जाएगी ।