राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के जमापुर चौराहे के पास राजकीय बालिका छात्रावास विद्यालय कई दिनों से बंद पड़ा था। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को होते ही जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम से आने से पहले तहसीलदार ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से स्कूल का ताला तुड़वाकर स्कूल की साफ सफाई कराई। छात्रावास स्कूल का 5 वर्ष पहले निर्माण कार्य कराया गया था। स्कूल के अंदर न ही लाइट की फिटिंग है, न ही साफ-सफाई है। डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह के द्वारा वहां पहुंचकर जिला अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने स्कूल में गंदगी देखकर फटकार लगाई और बाउंड्री वॉल, बिजली की व्यवस्था, साफ सफाई जल्द करवाने के निर्देश दिए। वही राजकीय बालिका छात्रावास स्कूल को जल्द चालू करवाने के भी निर्देश दिए और कहा कि जिसमें छात्र-छात्राएं आए और पढ़ सकें। डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह के द्वारा मीडिया को बताया गया गया है कि राजकीय बालिका छात्रावास को जल्द चालू कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, कानून मानसिंह,लेखपाल पवन सिंह सभी लोग मौके पर मौजूद रहे।