बाढ़ का कहर जारी,पशुओं के चारे की समस्या,जनता भुखमरी की कगार पर….

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

थाना क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ के चलते लोग पशुओं के चारे के लिए 20 किलोमीटर दूर जाते हैं। लोगों के लिए खान-पान की भी समस्या बनी हुई है।ग्रामीणों को कोई मदद कर नजर नहीं आ रहा है।ग्रामीण भगवान भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों को भी जनता की याद नहीं आ रही है। कस्बा अमृतपुर तहसील में रखी बाढ़ राहत सामग्री भी खत्म हो चुकी है। लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर टिका हुआ है। गंगा के तटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बरुआ, ग्रामीणों ने बताया है कि काफी दिक्कतें आने-जाने में बा चार लाने में होती हैं जिसमें कई अमृतपुर तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की पीड़ित हैं ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी उधर नजर देता है और नहीं कोई सांसद व विधायक उगरपुर , सवितापुर, जुगराजपुर आदि गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है।जानवर भी भूख के मारे तड़प रहे हैं। लोग 20 किलोमीटर दूर से जानवरों के लिए चारे का इंतजाम करके ला रहे हैं। शासन प्रशासन चुप्पी सादे बैठा हुआ है। बाढ़ पीड़ित ने बताया है कि वर्तमान में उनके लिए रोटी के लाले हैं। जानवर भी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है। कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी सुधि लेने नहीं आ रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?