कंपिल ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
बाढ़ के पानी से लख्मी दासपुर बनी पुलिया के पास सड़क का कटान जारी है। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई प्रशासन ने आज मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने सभी अधीनस्थों को आदेशित किया है कि बाढ़ पीड़ित लोगो को हर वह संभव मदद की जाए जिलाधिकारी ने बदायूं के प्रशासन से बात की और बाढ़ में फंसे लोगों को उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए अवगत कराया । वहीं जिलाधिकारी संजय कुमार ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल उचित प्रबंध किया जाए एवं तहसील प्रशासन से बाढ़ क्षेत्र में फंसे लोगों को सही स्थान पर पहुंचाने के लिए अधिकृत किया ।
आपको बता दें गंगा के किनारे बसे सभी गांव बाढ़ की चपेट में हैं फिर भी प्रशासन और शासन लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए मुस्तैद है । वहीं उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम लगातार निगरानी किए हुए हैं। किसी भी अनहोनी की आशंका भापते हुए तहसील प्रशासन ने बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया है। और वहां फोर्स भी तैनात कर दिया है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट