फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मऊदरवाजा थाने के गांव वैजूनगला निवासी रामसेवक वर्मा (65) का हथियापुर में टेंट हाउस है। वह पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर बने अपने मकान में अकेला रहता था। रात में किसी वक्त बदमाशों ने मकान में घुसकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग के शव को छत से पड़ोस के खाली प्लाट में फेंक दिया। बुधवार सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मकान अंदर से बंद है। फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है। परिजन भी पहुंच गए। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।