भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र वितरित किए गए

कम्पिल,कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

आज अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा श्री विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कम्पिल में दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन ने की । प्रारम्भ में कैम्प के पुन्यार्जक परिवार अतुल, अजय, अभय व अचल जैन ने भगवान विमलनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया।


परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद अनेकों राज्यों में जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है । परिषद अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 48 दिव्यांग कैम्प लगा चुकी है । परिषद का 49वां विराट दिव्यांग कैम्प 6 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन मंदिर, मुक्तागिरी, जिला बैतूल (म.प्र.) मे लगाया जाएगा । श्री जैन ने बताया कि तन्नू लाल किरण माला जैन की स्मृति में दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी अतुल, अजय, अभय व अचल जैन परिवार के सहयोग से आयोजित इस 48 वें विराट दिव्यांग कैम्प में दिव्यांगों को 15 कृत्रिम पैर, 11 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 19 कैलिपर्स, 10 आर्थोशूज, 5 स्टिक, 13 बैसाखियां, 1 वाकर के अतिरिक्त 40 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए । कार्यक्रम को सफल बनाने में विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के पदाधिकारियों व प्रबन्धक अनुराग जैन का भरपूर सहयोग मिला । इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, राम किशोर शर्मा, मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन व पुन्यार्जक परिवार अतुल, अजय, अभय व अचल जैन आदि का सहयोग सराहनीय रहा । इस अवसर पर प्राचीन अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत के जनरल मैनेजर सतेन्द्र जैन, प्रदुमन जैन, प्रवीन जैन जैनको, धर्म चंद जैन, प्रमोद व प्रदीप जैन आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?