फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर गंगा का जलस्तर घटने के बाद भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है रास्ते हुए बंद किसानों की सैकड़ों बीघा फसलो जलमग्न हो गई मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही शासन स्तर से कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण हर साल किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है और किसानों को कोई समुचित मुआवजा भी नहीं मिलता अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई बाढ़ राहत सामग्री नहीं पहुंची कनकापुर के किसान मनोज बताते हैं कि उनका और दौर मूवी उड़द और मूंग धान आदि की फसल मैं गंगा का पानी भर गया है जलस्तर कम हुआ है लेकिन अभी तक खेतों में पानी भरा हुआ है तीसराम की मड़ैया जमापुर पश्चिमी गोटिया कुबेरपुर लायक पुर कुसुमपुर पुरआदि कई दर्जन कई दर्जन गांव की फसल जल्दी खराब हो जाएगी अगर जल्दी ही पानी खेतों से बाहर ना निकला बाढ़ की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है