कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
क्षेत्र के गांव नरैनामऊ में एक स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का उपयोगी सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नरैनामऊ निवासी आलोक प्रताप सिंह पुत्र रामसनेही गंगवार ने दी गई तहरीर में कहा वह गांव स्थित एमडी शिक्षा निकेतन प्राथमिक विद्यालय की प्रबंध समिति में कोषाध्यक्ष है। स्कूल में कुछ कक्षाओं में लोहे के दरवाजे व खिड़की बेल्डिंग मशीन द्वारा लगाए जाने का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को वह स्कूल पहुंचा। जहां देखा कार्यालय के गेट व उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे खेेलकूद का सामान, स्पीकर, बाइक, बच्चों के कापी, कटर, दो सौ रुपए नकद, बेल्डिंग मशीन, दो एंपीयर, दो होल्डर आदि सामान चोरी कर लिए। स्कूल के कोषाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।