हरदोई ,आरोही टुडे न्यूज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड व बच्चों के बीच प्रयोग करने की स्थिति को बढ़ाने के उद्देश्य से 03 व 04 अक्टूबर को एक अभियान चलाया गया। उसी के तहत 04 अक्टूबर को विकास खण्ड टड़ियावां में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार के दिशा-निर्देशन में एआरपी अभिषेक मिश्र द्वारा एक गूगल मीट का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड के संकुल शिक्षकों एवं शिक्षकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। जिसमें निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। निपुण लक्ष्य ऐप को किस प्रकार रीड एलांग ऐप के साथ पार्टनर कोड डालकर मर्ज करना है इस पर भी विस्तार से बताया गया। जिला परियोजना कार्यालय हरदोई से एस आर जी आशीष मिश्र ने ऑनलाइन जुड़कर निपुण लक्ष्य ऐप की उपयोगिता के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में बच्चा किस स्तर पर है इसको भी आसानी से पता लगा सकते है। निपुण लक्ष्य ऐप के अधिक से अधिक प्रयोग करने से बच्चे के अंदर एक आत्मविश्वास भी जाग्रत होता है जो उसको निपुण लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करने में बहुत ही सहयोग करेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां अनुज कुमार ने कहा कि निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चे का आकलन करते हुए उसको निपुण पंजिका पर अवश्य अंकित करे। इस ऐप को अभिभावकों को भी डाउनलोड कराते हुए इसके प्रयोग के बारे में जानकारी दे। बच्चा घर पर भी इससे सीख सके और आगे बढ़ सके ऐसा प्रयास हम सभी को करना है। एआरपी अभिषेक मिश्र, विवेक गुप्ता व बीना वर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाते हुए विकास खण्ड के शत प्रतिशत शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड कर प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।