कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
11हजार की लाइन से बालक झुलसा
बालक पेड़ पर चढ़कर तोड़ रहा था लकड़ी
लकड़ी तोड़ते समय 11 हजार की लाइन की आया चपेट में
11 हजार की लाइन की चपेट में आने से बालक बुरी तरह झुलसा
झुलसा कर गम्भीर हालत में पेड़ से नीचे गिरा
राहगीरों ने बालक को छट पटाते देख सीएचसी में कराया भर्ती
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गौरपुर के पास का मामला