मोहम्मद वसीम मंसूरी जिला सह प्रभारी मनोनीत

फर्रुखाबाद :- अगामी लोकसभा कों दृष्टिगत रखते हुई भारतीय जनता पार्टी मोदी मित्र अभियान चलाकर ऐसे लोगों कों भी पार्टी सें जोड़ना चाहती हैं जो कभी भी भाजपा के न पदाधिकारी रहें हैं और जिनको पार्टी ने अभी तक किसी भी प्रकार क़ी जिम्मेदारी सें वंचित रखा हैं! इसी दिशा में भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कायमगंज के ग्राम कुबेरपुर निवासी मोहम्मद वसीम मंसूरी कों “मोदी मित्र अभियान” कों गति देने के लिए फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का सह प्रभारी मनोनीत किया गया हैं!
नवनियुक्त सहप्रभारी मोहम्मद वसीम मंसूरी ने बताया कि पूरे फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में 5000 मोदी मित्र बनाये जायेंगे और वरिष्ठ नेता डॉ अरशद मंसूरी के सहयोग सें इस अभियान कों विधानसभा बार चलाकर लोगों कों मोदी मित्र बनाकर पार्टी सें जोड़ा जायेगा और उनको मोदी मित्र का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा! इस खबर क़ी पुष्टि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने क़ी हैं!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?